पृथ्वी की सतह

मंगल और बृहस्पति ग्रहों की तरह ही पृथ्वी के पास भी ज्वालामुखीपहाडघाटियाँ आदि हैं. पृथ्वी का लिथोस्फेरे जिसमे क्रस्ट और ऊपरी मेटल है, यह विभिन्न बड़ी प्लेट्स में बटी होने के साथ लगातार चलायमान होती हैं. उदाहरण के तौर पर उत्तरी अमेरिका प्लेट प्रशांत महासागर बेसिन के ऊपर से गुज़रता है. इस समय इस प्लेट की गति लगभग उतनी ही होती है, जितनी किसी व्यक्ति के नाखून बढ़ने की. जब एक प्लेट किसी दूसरी प्लेट के मार्ग में आती है. और दोनों प्लेट्स में घर्षण भूकंप की उत्पत्ति करता है. कई बार तो प्लेट के एक दूसरे पर चढ़ जाने से पहाड़ों का भी निर्माण होता है.