पृथ्वी की कक्षा और घूर्णन समय

सौरमंडल के अन्य ग्रहों की ही तरह पृथ्वी का भी ऑर्बिट सूर्य है. धरती खुद की धुरी पर भी गोल गोल घूर्णन करती है. अपने अक्ष पर घूमते हुए पृथ्वी को एक चक्कर पूरा करने में 23 घंटे 56 मिनट 4.0989 सेकण्ड का समय खर्च होता है. हमारी धरती को सूरज के चारों तरफ घूमते हुए 1 चक्कर समाप्त करने हेतु 365.26 दिन लग जाते हैं. अतिरिक्त 6 घंटे कैलेंडर सिस्टम के हिसाब में नहीं आ पाता. हालाँकि प्रत्येक 4 वर्ष में ये 6 घंटे कुल 24 घंटे में बदल जाता है. इस 24 घंटे को चौथे वर्ष के समय के साथ जोड़ दिया जाता है. इस कारण से ही हर वर्ष में 1 वर्ष 366 का होता है, जिसे लीप वर्ष (लीप इयर) कहा जाता है.