पृथ्वी का लगभग 71% हिस्सा महासागरों से जुड़ा हुआ है. पृथ्वी पर करीबन 97 % पानी महासागरों में मौजूद है. लगभग सभी ज्वालामुखी इन्हीं महासागरों के अन्दर मौजूद हैं. हवाई का मौना केआ वोल्कानो माउंट एवेरेस्ट से भी अधिक बड़ा है. किन्तु इसका अधिकाँश हिस्सा जलमग्न है. इसी तरह से विश्व की सबसे बड़ी पर्वत श्रृंखला भी जल के अन्दर ही मौजूद है. यह आर्कटिक महासागर से अंटार्कटिक महासागर की सीमा में बिछा हुआ है. यदि एंडीज, रोकिस तथा हिमालय पर्वत श्रृंखला को मिला दिया जाए, तो भी आर्कटिक और अंटार्कटिक महासागर के बीच फैली पर्वत श्रृंखला इनसे 4 गुनी बड़ी होगी
पृथ्वी